IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी मेगा जॉब फेयर में 1500 छात्रों ने लिया भाग

आईआईएमटी कॉलेज समूह में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। रोजगार पाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के 1500 विद्यार्थी शामिल हुए। जॉब देने के लिए 11 कंपनियों के प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ कॉलेज पहुंचे। जिसमें अपास्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड, क्लियरपैक ऑटोमेशन, जावा टी प्वाइंट, स्परीन कंपाउंडिंग, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, लाइनॉक, विजन इंडिया, ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीज़, पीपीएपी ऑटोमोटिव, विकास ग्रुप, नारायणा ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां शामिल रहीं। कंपनियों ने 450 विद्यार्थियों को फाइनल राउंड के लिये सिलेक्ट किया। न्यू एलेनबेरी वर्क्स और लाइनॉक कंपनी द्वारा 53 बच्चों को मौके पर ही जॉब लेटर दिया गया। रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलिटेकनिक कोर्स के छात्र शामिल हुए।

कम्पनियों ने तीन राउंड की कठिन परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का चयन किया। हेड प्लेसमेंट राजेश वाही ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर साल हम इस तरह के जॉब फेयर का आयोजन करें जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके। साथ ही प्लेसमेंट विभाग के अनुराग मलिक ने चयनित उम्मीदवारों को मेहनत और लगन से काम करने की नसीहत दी जिससे वो आगे और भी अच्छी कपनियों में और भी ऊँचे पद पर जा सकें। वहीं, दूसरी तरफ पॉलिटेक्निक डॉयरेक्टर उमेश कुमार ने कहा कि आईआईएमटी कॉलेज समूह अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जाना जाता है। छात्रों को कार्पोरेट जगत की जरूरतों के अनुसार शिक्षा दी जाती है जिससे कि छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर मिले। इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अन्त में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

Exit mobile version