Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग जारी, रोहित-अश्विन की रैंकिंग में सुधार, ऋषभ पंत अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर

ऑफ स्पिन आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट में 317 रनों की ऐतिहासिक जीत में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसका फायदा तीनों को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है। ऋषभ पंत अपने करियर में आईसीसी टेस्ट बल्लेबादी रैकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत पिछले चार टेस्ट में लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 161 रन बनाने वाले रोहित शर्मा 9 अंको की छलांग के साथ लिस्ट में 14वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। दूसरी पारी में शतक लगाने और पूरे मैच में आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को चारों खाने चित करने वाले स्टार आलरांडर अश्विन भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग के साथ 81वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में भी सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड से महज तीन अंक पीछे हैं। अश्विन दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने पदार्पण मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारत के लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे 68वें स्थान पर जगह बनाई है। अक्षर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करने वाली इंग्लैंड टीम की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ही मात्र एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया है। #

Exit mobile version