IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

इंडस्ट्री के लोग आपको लगातार जज करते हैः सपना चौधरी

हरियाणवी डॉसर सपना चौधरी को देश में अब कौन नहीं जानता। देशी डांसर को इंडस्ट्री में इस साल 15 साल पूरे होने वाले हैं। पहले सपना छोटे-छोटे डांस शो किया करती थी। अपनी लगन के कारण उन्होंने हरियाणा के फोक म्यूजिक को नई पहचान दिलाई है। आज सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में इन गानों की अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग है। सपना आज अनेक लड़कियों की आइडल बन चुकी है। जैसे सपना ने अपना करियर शुरु किया आज वैसे ही हजारों लड़किया कोशिश करती है। बिग बॉस में आने के बाद उनके करियर में हुए बदलाव के बारे में सपना ने कहा कि रियलिटी शो करने के बाद उनके जीवन में कुछ खास नहीं बदला। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि शो करने के बाद कंटेस्टेंट बड़ी हस्ती बन जाते हैं। ये लोगों की गलतफहमी है ऐसा बिलकुल नहीं है।


देसी क्वीन ने आगे कहा कि मैंने मुंबई में एक चीज देखी कि लोग आप से तभी बात करेंगे जब उन्हें आप से कुछ काम होगा। इंडस्ट्री तमाम ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आपको लगातार जज करते हैं।

Exit mobile version