एमआई ने अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। फोन है एमआई 11 सीरीज का एमआई 11 एक्स 5 जी है। यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। साथ ही यह फोन एमआई के स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की है। फोन की रैम 8 जीबी है और रोम 128 जीबी है। जहां फोन का बैक कैमरा 48 एमपी ट्रिपल कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 13 एमपी रखा गया है। फोन की बैटरी 6000 एमएएच है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 के साथ साथ ओएस एमआईयूआई 12 फोन को काफी सारे एप्स को एक साथ इस्तेमाल करने में सहायक है। फोन का चार्जर सी टाइप है और इसकी कीमत 29,999 रू है।
एमआई ने लॉन्च किया एमआई 11एक्स 5 जी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
