Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

किसानों को मिलेगी 50% सब्सिडी, जानिये कैसे

किसानों

केंद्र की मोदी सरकार देश के अन्नदाताओं के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में ट्रैक्टर खरीदने से लेकर फसल बीमा तक सब शामिल है। बता दें, जो भी किसान आर्थिक तंगी के चलते ट्रैक्टर लेने से असमर्थ हैं वो सरकार की पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की मदद ले सकते हैं। इसमें किसानों को आधी कीमत पर खेती के लिए ट्रैक्टर मिलेंगे।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है। जिसके लिए किसानों को कुछ डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।

देश में कई ऐसे किसान है जो आर्थिक तंगी के कारण ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते। वह या तो किराए पर ट्रैक्टर लेते हैं या बैल के जरिये खेती करते हैं। ऐसे ही किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत किसानों को आधे दाम पर ट्रैक्टर मिलता है।


किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी देती है। इसके तहत किसान कंपनी से आधे दाम पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। बाकी का पैसा सरकार देगी। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी किसानों को अपने अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 % तक सब्सिडी देती है।


सरकार सिर्फ एक ट्रैक्टर पर ही सब्सिडी देती है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास किसान आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Exit mobile version