बरेली कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा बेटी की शादी की तैयारी मंं व्यस्त थे। एकाएक बेटी के मां-बाप संक्रमण की चपेट में आ गए। प्रोफेसर दो मई को बेटी के हाथ पीले करने वाले थे कि उससे पहले ही दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रोफेसर की मौत के बाद परिवार के साथ पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। शोकायुक्त लोगों का कहना है कि विवाह के मंगल गान के दौरान शायद विधाता को यही मंजूर था। जिस घर से डोली उठनी थी उस घर से दो अर्थी उठाई गई। मां-बाप को खोने के बाद से मृतक के चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रोफेसर का बड़ा बेटा जलज बैंक में प्रोबेशन ऑफिसर है, वहीं बेटी कनक बैंक पीओ, नेहा चार्टड अकउंटेंट औऱ सबसे छोटा बेटा शरत शर्मा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
कोरोना की चपेट में आए मां-बाप की मौत, दो मई को थी बेटी की शादी
