कोरोना के बढ़ते कहर से हर कोई वाकिफ है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कहीं बेड की कमी हो रही है तो कहीं ऑक्सीजन कम पड़ जा रहा है। ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखकर एक के बाद एक सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अजय देवगन ने कोरोना संक्रमितों के मदद की है। महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अजय देवगन ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी ओर से 20 बेड के आईसीयू की व्यवस्था की है जिससे कोरोना मरीजों का इलाज हो सके। उनके इस कदम से फैंस बेहद खुश हैं।
कोरोना मरीजों के लिए अजय देवगन ने की आईसीयू की व्यवस्था
