अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी नागरिकों को अगले दो सप्ताहों को सबसे मुश्किल दिन होने की चेतावनी दी है। अमेरिका में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है और मौत का आंकड़ा भी 8,000 से अधिक हो गई है।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अगले दो हफ्ते बहुत ही घातक होने वाले हैं। लेकिन हम प्रयास कर रहे है कि कम लोगों की जाने जाए और मुझे लगता है कि हम सफल होने जा रहे हैं। इस दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी मौजूद रहे।
कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण अमेरिका में अगले दो सप्ताह सबसे कठिन: ट्रम्प
