Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

चंडीगढ़: 19 जुलाई से 9वीं और 12वीं के लिए शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल

देश में कोरोना की दूसरी लहर में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की कवायद जोरों पर है। इसी बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने 19 जुलाई से 9वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। हांलाकि अभी सिर्फ स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए ही खोले जाएंगे। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए शारीरिक उपस्थिति से पूर्व माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी। जबकि दूसरी तरफ ऑनलाइन माध्यम से टीचिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। फिजिकल रुप से कार्यरत होंगे कोचिंग संस्थान चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय में कोचिंग संस्थानों के फिजिकल रुप से कार्य करने की बात कही गई है। प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को 19 जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी है। हांलाकि यूटी प्रशासन ने इसके लिए छात्रों और अध्यापकों के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अनिवार्य कर दी है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। वहीं, कालेजों को खोलने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। खबरों के मुताबिक, जब तक सभी छात्रों और शिक्षकों को वैक्सीन की पहली डोज लग नहीं जाती तब तक कॉलेज खोलने की प्रक्रिया अभी निस्तारित ही रहेगी। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कॉलेज अगस्त में खोले जा सकते हैं।

Exit mobile version