पलक जैन। गर्मियों में लोग ज्यादातर कॉटन कपड़ा पहनना पसंद करते है। क्योंकि यह आपके शरीर को ठंडा रखता है। उसमें से हवा पास होने की जगह होती है। बता दें कि अब ऐसा सिल्क कपड़ा विकसित किया गया है, जो पहनने पर सुंदर तो लगेगा ही पर शरीर को कॉटन कपड़े की तुलना में ज्यादा ठंडा रखेगा। वहीं गर्मियों में सिल्क का कपड़ा आपको कॉटन से अधिक ठंडा रखेगा। वैज्ञानिकों ने सिल्क का ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जो कांटन कपड़े की तुलना में 12.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को घटाता है। इसलिए यह कपड़ा आपको गर्मियों से राहत देगा।
जानकारी के अनुसार, इस कपड़े को चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शान्हुई फैन ने मिलकर तैयार किया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस कपड़े को इसलिए डिजाइन किया गया क्योंकि यह गर्मियों के मैसम में बाहर जाने पर शरीर को ठंडा रख सके। आपको बता दें कि दुनियाभर में 15% बिजली का इस्तेमाल इंसान खुद को ठंडा रखने के लिए करता है। हालांकि नए कपड़े की डिमांड को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा। यह बिना बिजली के शरीर को ठंडा रखने में मदद करेगा।
शोधकर्ताओं का कहना है कि आमतौर पर सिल्क सूर्य की किरणों को परिवर्तित करता है। इस बात को ध्यान में रखतें हुए सिल्क मे बदलाव करके ऐसा कपड़ा बनाया जो सूर्य की किरणों को 95 फिसदी तक परवर्तित कर सके। आप इस खास तरह के सिल्क को ऐसे समझा जा सकता है कि आप 40 डिग्री सेल्सियस वाली धूप में यह सिल्क पहनकर खड़े है तो यह आपको 32 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला महसूस कराएगा। ट्रायल में साबित हुआ है कि वह कांटन की तुलना में यह 12.5 डिग्री सेल्सियस कम तापमान महसूस कराता है। वैसे यह कपड़ा बनाने का खास मकसद यह है कि जो लोग ऑफिस में काम करते हैं, या फिर आउटडोर में रहकर काम करते हैं, उन्हें गर्मी से बचाया जा सकता है। वैसे ये कपड़ा घरों और दफ्तरों में पहनने पर आपको बिजली पर ज्यादा खर्च नहीं करनी पड़ेगी।