Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जिले में अरबों की लागत से बनेगा विश्व स्तरीय डाटा सेंटर, गौतम अडाणी ने की घोषणा

गौतबुद्धनगर जिले में आए दिन खूबसूरती और विशिष्ट सुविधाओं का विस्तार बढ़ता जा रहा है। भविष्य में देश का सबसे प्रभावशाली शहर बनाकर सामने आएगा। अड़ाणी ग्रुप अरबों कि लागत से विश्व स्तरीय डेटा सेंटर तैयार करने जा रही है। एक से बड़ी एक सौगात गौतबुद्धनगर जिले में निर्मित की जा रही है। इस परियोजना से हजारों युवाओं की बेरोजगारी मिट जाएगी। मंगलवार को देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अड़ाणी ने नोएडा में विश्व स्तरीय डेटा सेंटर बनाने का ऐलान किया है। अड़ाणी इंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषांगिक कंपनी डीसी डेवलपमेंट, चेन्नई और अमेरिका की मशहूर एजकॉनेक्स की सहयोगी कंपनी एजकॉनेक्स यूरोप के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए। अड़ाणी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अड़ाणी का कहना है कि देश के कई शहरों में डेटा सेंटर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें जापान की कम्पनी का काफी सहयोग मिल रहा है। डेटा सेंटर बनाने का उद्देश्य भारत में काम दाम में अपने उपक्रम प्रदान करने का है। इस प्रोजेक्ट से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही शहर के विकास और सौंदर्य में इसका सहयोग भी मिलता रहेगा। प्रोजेक्ट का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। गौतम अडाणी ने आगे बताया कि संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य अगले एक दशक में एक जीडब्ल्यू डेटा केंद्र क्षमता विकसित करना है। संयुक्त उपक्रम अडाणी कॉनेक्स जेवी भारत में हाइपरस्केल डाटा सेंटर का नेटवर्क तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक डेटा सब्सक्राइब करने वाला देश है। क्लाउड, कंटेट, नेटवर्क, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी, कृत्रिम मेधा और उपक्रमों की जरूरतों को पूरा करने के लिये देश में डेटा केंद्र बुनियादी आवश्यकता हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य इसकी जरुरत को पूरा करने का है।

Exit mobile version