Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

तालिबान विश्व शांति के लिए खतरा, विषय पर वेबिनार आयोजित

केशव संवाद संघ वेबिनार श्रंखला के तहत रविवार को “तालिबान विश्व के लिए खतरा” विषय पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। चर्चा में शामिल मुख्य प्रवक्ता एंव वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तालिबान की नई सरकार के गठन से सबसे अधिक खुश चीन और पाकिस्तान हैं। उन्होंने संभावित तौर पर बताया कि हाल में पाक को तालिबान से खुशी मिल रही है लेकिन आने वाले समय में तालिबान के आतंक में पाक खून के आंसू रोएगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी तालिबान में पाकिस्तान की सेना ने माहौल को नियंत्रण में ले रखा है, लेकिन आने वाले समय में आतंकी संगठन सुरक्षा व्यवस्था को स्वंय कंट्रोल करेंगे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि तालिबानियों की क्रूर सरकार अफगानिस्तान को किस दिशा में ले जाएगी, यह कहा नहीं जा सकता है। पिछले दिनों जिस प्रकार से तालिबान ने लोगों को निशाना बनाया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे किस प्रकार का अफगानिस्तान में शासन होगा।

ये भी आगे साफ हो जाएगा कि मौजूदा सरकार दुनिया के लिए किस तरह का बर्ताव करती है। उल्लेखनीय है कि नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 में केशव संवाद के वेबिनार श्रृखंला के तहत रविवार को तालिबान विश्व शांति के लिए खतरा विषय पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया था। इस वेबिनार में अध्यक्षता डॉ. अनिल त्यागी (होम्योपैथिक चिकित्सक एवं सहप्रांत प्रचार प्रमुख, मेरठ) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (उपब्यूरो प्रमुख, राष्ट्रीय ब्यूरो दैनिक जागरण) विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत कुमार (निदेशक, पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय, चौधरी चरण सिंह विवि, मेरठ) एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनिल निगम (वरिष्ठ पत्रकार एवं डीन पत्रकारिता व जनसंचार संकाय आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे।

Exit mobile version