Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

तीन वर्षों से जमे दरोगा और पुलिस कर्मियों का होगा तबादला

यूपी में पंचायती चुनाव की तैयारियों में प्रशासन अलर्ट हो रहा हैं। गौतमबुध्दनगर जिले में डीसीपी एडीसीपी ने पुलिस टास्क फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया हैं। डीसीपी राजेश सिंह ने कहा है कि पंचायती चुनाव में वाद-विवाद पर प्रशासन की निगरानी रहेगी। चुनाव प्रचार को लेकर नेताओं की सभाएं गांव-गांव में जुड़ना शुरू हो गई हैं। कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। आलोक सिंह ने बताया कि नोएडा शहर कुल 9 थानें हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा में 13 थानें कार्यरत हैं। पिछले 3 साल से कार्यरत पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। जिले में उक्त थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को देहात में स्थांतरित करने का निर्णय लिया हैं। कमिश्नरेट के फैसले से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। विगत तीन वर्षों से एक थाने में जमे दरोगा और पुलिस कर्मियों के तबादले किए जाएंगे। आलोक सिंह का कहना है कि देहात से अधिकारी शहर में तैनात किए जाएंगे। डीसीपी राजेश सिंह ने स्थांतरित करने की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी हैं। डीसीपी ने बताया कि नोएडा में 9 थाने और ग्रेटर नोएडा में बीटा टू, नॉलेज पार्क ईकोटेक प्रथम, दादरी, जारचा, दनकौर, जेवर और रबूपुरा समेत 13 थाने हैं। इन सभी थानों से इधर-उधर तबादले किए जाने हैं।

Exit mobile version