ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से दादरी के कोट नहर में छलांग लगा दी। युवक ने छलांग लगाने से पहले इसकी जानकारी अपने परिवार को दे दी थी। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सर्फाबाद निवासी प्रमोद यादव दूध का व्यापार करता है। फोन पर प्रमोद ने अपने घर वालों से कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और उसकी मोटरसाइकिल और दूध के डिब्बे कोट नहर पर मिल जाएंगे। इस जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और परिवार के लोग कोट पुल पहुंचकर युवक की तलाश कर रहे हैं।
नहर किनारे खड़ी कर बाइक दूधिए ने लगाई छलांग, दादरी पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है तलाश
