नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस बनी आग का गोला, यात्री बाल- बाल बचे

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। हादसे में यात्री सुरक्षित बचा लिए गए है। मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास शनिवार रात लगभग 11:30 बजे का है। ड्राइवर की सतर्कता से यात्रियों की जिंदगी बचा ली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। इसी दौरान पुलिस ने यात्रियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया। जानकारी के मुताबिक बस में आग लगने के दौरान ड्राइवर ने बस को साइड में रोक दिया। यात्री खिड़की दरवाजों से कूद फांदकर भागे। बस ने कुल 90 यात्री सवार थे। बस जालंधर पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। पुलिस ने बचे यात्रियों को सावधानी से रेस्क्यू किया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे