Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने दिखाई ताकत, विधायक परगट सिंह को बनवाया महासचिव

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में नए महासचिव की नियक्ति की गई। बता दें कि जालंधर से विधायक हॉकी टीम के कप्तान परगट सिंह कांग्रेस महासचिव के पद पर नियुक्त हुए है। जानकारी में बताया गया कि परगट को सिद्धू का करीबी माना जाता है। पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं का कहना है कि सिद्धू ने इस फैसले से साबित कर दिया कि संगठन में केवल सिद्धू की विचारधारा चलेगी। वहीं बताया गया कि सिद्धू ने पार्टी के चार प्रमुख सलाहकार नियुक्त किए थे। इसी दौरान पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने सिद्धू का सलाहकार बनने से इंकार कर दिया था। सिद्धू ने सोमवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि परगट को महासचिव पद पर नियुक्त करने के बाद पार्टी को काफी बल मिला है। पत्र के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की सहमति के बाद परगट सिंह को महासचिव बनाया गया।

Exit mobile version