यशराज फिल्म प्रोडकशन के द्वारा बन रही फिल्म पठान एक बहुत बड़ी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में हमे जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के अलावा अब सलमान खान भी देखने को मिलगे। साथ ही यह फिल्म एक था टाईगर और रितिक रोशन की फिल्म वार से भी जुडी होगी। हालांकि फिल्म कि शूटिंग को रोक दिया गया है जिसका कारण वी.एफ.एक्स के काम को बताया जा रहा है जो की अभी आधा ही हुआ है। इसी से ये भी समझा जा सकता है कि यशराज प्रोडकशन अपना ही एक स्पाई यूनिवर्स बनाने कि तैयारी में है। जिससे यह बात भी साफ हो जाती है कि वार-2 के बनने पर जो अफवा आ रही थी वह सही है। साथ ही इसके बाद टाईगर जिंदा है-3 आएगी। फिलहाल टाईगर जिंदा है-3 कि कहानी लिखी जा रही है जिसको पठान फिल्म कि कहानी के साथ जोड़ा जाएगा।
पठान फिल्म में जॉन और शाहरुख के अलावा अब सलमान भी आएंगे नजर
