Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पयानियर के पूर्व संपादक और राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने मित्रा के निधन की सूचना पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने लिखा,‘’श्री चंदन मित्र जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’’
इसके अलावा राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने भी अपने परम मित्र चंदन मित्रा की मौत पर शोक जाहिर करते हुए एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वे और चंदन दोनों स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि “मैं 1972 में एक स्कूल यात्रा के दौरान मेरे साथ चंदन मित्रा की एक तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। खुश रहो मेरे प्यारे दोस्त तुम जहां भी हो। मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। उन्होंने आगे लिखा कि “हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया”।
बता दें, चंदन का बीती रात उनके दिल्ली आवास पर देहांत हो गया था। इसकी जानकारी उनके पुत्र कुशान मित्रा ने दी थी। खबरों के मुताबिक, चंदन मित्रा पायनियर अखबार के संपादक रहे। साल 2003 से 2009 तक मनोनीत सांसद रहे जिसके बाद वर्ष 2010 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद भी चुना गया। बाद में साल 2018 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

Exit mobile version