फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बने रमेश पवार, बीसीसीआई ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ने एक बार फिर से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। पवार के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को ही सिफारिश की थी। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच की पोस्ट के लिए बोर्ड को 35 अन्य आवेदन आए थे। इसमें सभी आवेदकों का क्रिकेट एडवाजरी कमेटी के मुख्य तीन सदस्य सुलक्षणा नायक, मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह ने इंटरव्यू लिया, जिसके बाद रमेश पवार को इस पोस्ट के लिए नियुक्त किया गया।
बता दें की रमेश पवार पहले भी साल 2018 में जुलाई से नवंबर तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। हालांकि, 2018 में ही हुए विश्व कप के दौरान मिताली राज को सेमी फाइनल मुकाबले में ना खिलाने का विवाद काफी चर्चा में रहा था, जिसके बाद पवार की जगह डब्ल्यू यूवी रमन को कोच के पद पर नियुक्त किया गया था।
मुख्य रूप से गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले रमेश पवार ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमे से 2 टेस्ट मुकाबलों में 6 विकेट और 31 वनडे मुकाबलों में 34 विकेट हासिल किए हैं।