Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

फेरे लेने के वक्त दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, दूल्हे ने दुल्हन की छोटी बहन के साथ लिए फेरे

उत्तर प्रदेश के इटावा में धूमधाम से हो रही शादी में अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति-पत्नी के सात फेरे चल रहे थे कि उसी दौरान दुल्हन को अटैक आ गया। विवाह रस्म सम्पन्न होने से पहले पत्नी की मौत हो गई। घर आई बारात वापस न जाए इसके लिए दोनों पक्षों ने दुल्हन की छोटी बहन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। काफी समझाने के बाद उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। आपसी रजामंदी से दुल्हन की छोटी बहन के साथ वैवाहिक रश्म अदा कर बारात को विदा किया गया। मामला इटावा के समसपुर का है। जानकारी के मुताबिक रमापति की पुत्री सुरभि की शादी होने की वजह छोटी बहन निशा से सम्पन्न हुई। आपको बता दें कि इकदिल थाना क्षेत्र के नावली निवासी अनिल कुमार का बेटा मंजेश दूल्हा बनकर आया। शादी कोविड नियमों के अनुसार की जा रही थी। दुल्हन की शादी की खुशियां कुछ पल में मातम बन गई। सुबह के चार बजे सुरभि ने अपने परिवार जनों से छाती के दर्द होने की जानकारी दी। उधर डॉक्टर आए जब तक उसकी मौत हो गई। दुल्हन की विदाई के बाद सुरभि के शव को भी विदाई हुईं। एक बेटी की दूल्हे के साथ विदाई तो दूसरे तरफ अर्थी के साथ विदाई। सुरभि की मां को सामने शव देखकर गहरा सदमा पहुंचा है। फिलहाल ग्रामीण व रिश्तेदार मिलकर परिजनों को साहस दे रहे हैं।

Exit mobile version