Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बिना पुष्टि के मेरी मौत की खबर फैलाने की क्या जल्दी थी- सुमित्रा महाजन

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपनी मौत की खबर फैलने के एक दिन बाद पूछा बिना पुष्टि के मेरी मौत की खबर फैलाने की क्या जल्दी थी? दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर और कुछ मीडिया चैनलों ने गुरुवार को भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के निधन की जानकारी दी थी। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर सुमित्रा महाजन को श्रद्धांजलि दी थी, जिसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी।
इन खबरों के बाद सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार ने एक वीडिय़ो जारी कर अपनी मां की पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी दी और लोगों से गलत खबरों पर विश्वास न करने की अपील की। वहीं, महाजन ने शुक्रवार को पूछा इंदौर प्रशासन से पुष्टि किए बिना मेरे देहांत की खबर चलाने की इतनी जल्दी क्या थी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार और वर्तमान लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए।
गौरतलब है, सुमित्रा महाजन के निधन की खबर गलत साबित होते ही कांग्रेस नेता ने अपना ट्वीट डिलीट कर उनके परिवार से माफी भी मांगी।

Exit mobile version