Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीजीपी ने तिरंगे के ऊपर लगाया पार्टी का झंड़ा, कांग्रेस ने कसा तंज

देशभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया । मध्यप्रदेश के आगर में बीजेपी कार्यालय में तिरंगे के ऊपर पार्टी का झंड़ा लगाकर सवा सौ करोड़ जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रभारी मंत्री और कार्यकर्ताओं तिरंगे के ऊपर पार्टी जा झंडा लगाकर साबित करना चाह रहे थे कि देश को आजादी बीजेपी ने दिलाई है। संभावना है कि पार्टी अग्रिम फैसले में तिरंगे की जगह कमल के झंडे को लहराने की तैयारी बना रही हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि पार्टी प्रभारी मंत्री अपनी गाड़ी में तिरंगे को उल्टा लगाकर घूमते है। इस दृश्य को परेड के दौरान देखा गया था। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रद्रोह का काम कर रही है। बीजेपी का झंडा तिरंगे से ऊपर लगाकर पार्टी आखिर क्या साबित करना चाहती है, मीडिया में इसका जबाव तलब करवाया जाए। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा, कुछ ही दिन पहले आगर में भाजपा नेता ने भारत माता का फोटो फाड़कर अपमान किया था। उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में आकर जनता के सामने देशभक्ति का ढोंग रचते है उधर लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाते है। पार्टी के इस कृत्य को आगर की जनता सहन नहीं करेगी, साथ ही अग्रिम चुनाव के दौरान करारा प्रहार कर उन्हें करनी का सबक सिखाएगी। बीजेपी ने तिरंगा के ऊपर पार्टी झंडा लगाकर करोड़ों देशवासियों और वीर शहीदों के स्वाभिमान और तिरंगे की आन – मान और शान पर चोट पहुंचाई है। विपक्ष ने निंदा करते हुए पार्टी पर तंज कसा, और सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रद्रोहियों का संरक्षक बताया। फिलहाल मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

Exit mobile version