Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीजेपी ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। बीजेपी के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में दादरी विधानसभा प्रभारी अनिल खेड़ा मौजूद रहे। वहीं, इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की जबकि सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया।
बता दें, मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 के चुनावों के लिए सभी बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ तैयार किया जाए। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चलाई जा रही सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। राज्य में सभी वर्गों को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर अंकुश लगाया जा रहा है। वहीं, विधानसभा प्रभारी अनिल खेड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सभी कार्यकर्ता बूथ इकाई की बैठकों का आयोजन करके पार्टी के कार्यों को मजबूती के साथ जनता के समक्ष पेश करें।

Exit mobile version