Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती लंदन से शूटिंग छोड़कर मां से मिलने पहुंचे,

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग करने में व्यस्त है। हाल ही में बताया गया कि अक्षय कि माता अरुणा भाटिया की तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अभिनेता को मां की सूचना मिलने पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया और मां से मिलने के लिए मुंबई वापस पहुंच गए। बता दें कि अक्षय की सिंड्रेला फिल्म के निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रणजीत एम तिवारी है। सूत्रों के अनुसार मां की तबीयत बिगडने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। अक्षय को खबर मिलने के बाद उन्होंने भारत की वापसी की। आज यानि मंगलवार सुबह एक्टर मुंबई लैंड किया है। बता दें कि अक्षय की मां हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। फिलहाल इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि अक्षय की मां को किस समस्या के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है। दरअसल खतरों के खिलाड़ी पिछली फिल्म बेल बॉटम में नजर आए थे। लगातार उनकी दूसरी फिल्म सिंड्रेला भी जल्द रिलीज हो जाएगी। अक्षय अपनी फिटनेस से भी काफी सुर्खिया बटोरते है। वो एक साल में कई फिल्मों में हिस्सेदारी करने की ताकत रखते है। लॉकडाउन में भी अक्षय का जज्बा फिल्मों में देखने को मिला था। सूत्रों के मुताबिक आने वाली कुछ फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएंगी, जिनमें पृथ्वी राज, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, अंतरंगी रे, राम सेतु और रक्षा बंधन में किरदार करते देखे जाएंगे।

Exit mobile version