Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मुंबई में अमिताभ बच्चन के घर सहित चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को उस समय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब एक फोन कॉल किसी ने मुंबई स्थित चार जगहों पर बम रखे होने की सूचना दी। इनमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आवास शामिल था। आनन-फानन में अधिकारियों ने कॉलर द्वारा बताई गई चारों जगह की नाकेबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया। इसमें राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल रहे। लेकिन तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस जांच में यह फोनकॉल फर्जी पाया गया।
वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया साथ ही उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, मंगलवार को भी देर रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित अमेरिकी कॉन्सुलेट को बम से उड़ाने की फर्जी कॉल आई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में यह कॉल भी फर्जी निकली थी। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।
बता दें, इससे पहले 22 जून को शैलेश शिंदे नाम के एक शख्स ने मुंबई मंत्रालय को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने यह धमकी भरा लैटर इमेल के जरिये मुंबई पुलिस तक पहुंचाया था, जिसके बाद पुलिस की जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच कर शैलेश को पुणे के घोरपंडी इलाके से गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version