उज्जैन के मदिहपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक अल्पसंख्यक युवक के साथ कुछ लोग बदसलूकी करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मुस्लिम कबाड़ी के साथ गांव के कुछ भगवा गमछाधारी मारपीट करते हुए उससे “जय श्री राम” बुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें, यह वीडियो मदिहपुर तहसील के झारड़ा थाने का है। इस वीडियो में कुछ हिंदू एक मुस्लिम कबाड़ी को परेशान करते नज़र आ रहे हैं। वे लोग उस युवक से जोर जबरदस्ती कर “जय श्री राम” बुलवाने का प्रयास करते हैं लेकिन जब वह व्यक्ति नहीं बोलता है तो उसका सारा सामान फेंक देते हैं। इतना ही नहीं, युवक को गांव में दोबारा वापस न आने की धमकी भी दी जाती है।
गौरतलब है, पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र के भोपाल से भी वायरल हुआ था जिसमें एक मुस्लिम चूड़ी बेंचने वाले के साथ हिंदुत्व के ठेकेदारों ने अभद्रता की थी साथ ही उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद मामले के तूल पकड़ते ही दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की थी। बहरहाल, उज्जैन की इस घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाई का आदेश दिया है साथ ही लोगों से सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने की अपील की है।
मुस्लिम युवक से जबरन “जय श्री राम” बुलवाने का वीडियो वायरल
