Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मेरठ में दो पक्षों में खूनी झड़प, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रियम गर्ग के रिश्तेदार की मौत

मेरठ में पुरानी रजिंश के कारण बुधवार को दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रियम गर्ग के रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। मामला सरधना थाना क्षेत्र के पौहल्ली गांव का है। गांव में तनाव बढ़ने से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव के रविंद्र और छोटू का एक माह पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर फिर से बुधवार के दिन रविंद्र पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ हाथापाई कर दी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे व हथियारों से लैश होकर मौके पर पहुंच गए। दोनों गुटों में फायरिंग होने लगी। इस गोलीबारी में खेत से लौट रहे 45 वर्षीय सुरेश गुप्ता के सीने में गोली लग गई, जबकि मामले में उनका कोई लेना देना नहीं था। घायल सुरेश को परिवार के लोग पास के अस्पताल में लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसपी देहात ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के आदेश दिए है। परिवार की तरफ से तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Exit mobile version