कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरओ और एआरओ भर्ती की आखरी तारीख है। ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और अंग्रेजी टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरओ, एआरओ और कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की आखरी तारीख 16 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इलाहाबाद हाईकोर्ट आधिकारिक वेबसाइट (www.allahabadhighcourt.in ) या (recruitment.nta.nic.in) पर 16 सितंबर 2021 तक ही आवेदन कर सकते है। बता दें कि यह भर्ती 411 पदों के लिए निकाली गई है। इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से होगा।
रिव्यु ऑफिसर व असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती के आवेदन की 16 सितंबर है आखरी तारीख
