Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

संक्रमित व्यक्ति कब और किस हद तक वायरस को फैलाता है?

कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वायरस कितना खतरनाक है। हलांकि डॉक्टर्स अभी तक यह तय नहीं कर पाए थे कि संक्रमक व्यक्ति कब और किस हद तक वायरस को फैलाता है। अमेरिका में बोस्टन यूनिवर्सटिी के पब्लिक हेल्थ स्कूल के एक शोध से पता चला है कि वायरस से संक्रमित व्यक्ति बीमारी के लक्षण उत्पन्न होने से दो दिन पहले और तीन दिन बाद सबसे ज्यादा संक्रामक होता है। अध्ययन के मुताबिक, यदि संक्रमित व्यक्ति में एसिम्पटोमेटिक (बिना लक्षण वाले) व्यक्ति से वायरस आया है तो संभव है कि वह भी एसिम्पटोमेटिक हो।
कोविड के केस लक्षणों के प्रकट होने से कुछ दिन पहले और कुछ दिन बाद फैलते हैं। इन निष्कर्षों की पुष्टि नजदीकी संपर्क वाले व्यक्तियों में देखकर की जा सकती है। बोस्टन के शोध में इसके लिए डॉक्टर्स ने कांटेक्ट ट्रेसिंग का रास्ता अपनाया। उन्होंने चीन के एक इलाके में जनवरी 2020 से अगस्त 2020 तक कोविड के प्राथमिक मामलों के 9000 नजदीकी संपर्कों में कोविड के प्रसार का अध्ययन किया। इनमें सहकर्मी, अस्पताल के कर्मचारी और वाहनों में साथ यात्र करने वाले लोग शामिल थे।

Exit mobile version