उत्तर प्रदेश के प्रयाजराज में कोरोना महामारी को अवसर में तब्दील करने वाले इंसानी भेड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ अवसरवादी लोग अंतिम संस्कार करने आए लोगों से लकड़ियों के बदले मुंहमांगी कीमत वसूल रहे हैं। इसके बावजूद लकड़ियां गीली दे रहे हैं जिससे क्रियाकांड में काफी समय लग रहा है। बता दें, प्रयागराज के फाफामऊ घाट का यह वीडियो पुलिस प्रशासन से लेकर मौत के सौदागरों तक सबकी पोल खोलता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग को इस मनमानी की पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह आंख मूंदकर बैठा हुआ है। गौरतलब है, शहर में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है। बीते कई दिनों से कोरोना के सर्वाधिक मामले लखनऊ के बाद प्रयागराज से ही दर्ज किए जा रहे हैं।
संगम नगरी में अंतिम संस्कार के एवज में वसूली जा रही मुंहमांगी कीमत, वायरल हुआ वीडियो
