Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सलमान खान की मदद से निर्देशक को मिला था फिल्म ‘अतरंगी रे’ का नाम

अतरंगी

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान का स्टारर फिल्म अतरंगी रे रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं सोमवार को फिल्म म्यूजिक एल्बम लांन्च समारोह में बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशन ने फिल्म के टाइटल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।


फिल्म अतरंगी रे के म्यूजिक एल्बम समारोह को एक्ट्रेस मंदिरा बेदी होस्ट कर रही थी। जब उन्होंने फिल्म निर्देशक से फिल्म के टाइटल के बारे में पूछा गया कि आपको फिल्म अतरंगी रे टाइटल कहां से मिला और कैसे उन्होंने फिल्म का नाम रखा। इसका जबाव देते हुए आनंद एल राय ने कहा कि फिल्म का टाइटल लंबे समय से हमारेस दिमाग में था लेकिन जब हम इसको रजिस्टर कराने गए तो पता चला की वो टाइटल सलमान खान के पास है। लेकिन वो इतने अच्छे हैं कि उन्होंने हमको ये टाइटल दे दिया। फिल्म निर्देंदक ने आगे कहा कि हमने इस फिल्म को खूब एजांय किया मेरे लिए ये एक मेले की तरह था। जहां आप हर पल को एजांय करते हैं।


हाल ही में उन्होंने पीटीआई को दिए डंटरव्यू में फिल्म के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि, रिकू का किरदार बहुत पसंद आया है। इस ट्रायर एगल लव स्टोरी में उन्होने रिंकू को जज करने के बजाय अपने किरदार को मन में उतारने की कोशिश की है। एक्ट्रेस ने कहा इस किरदार के बारे में मेरी पसंद बात ये है कि किसी भी कलाकार को एक मजबूत लेकिन मासूम किरदार निभाने का मौका मिलता है।
वहीं कलाकार भूषण कुमार, येलो प्रोडक्शंस और ऑफ गुड फिल्म द्वारा निर्मित फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में सारा अली खान के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ के के सुपरस्टार धनुष नजर आने वाली है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

Exit mobile version