सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बीते गुरुवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सेना की तरफ से की गई मदद की तियारी के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा की। जनरल एमएम नरवने ने पीएम को बताया कि सेना ने जानता की सुविधा के लिए जहां भी संभव हो अपने अस्पताल भी खोल दिए हैं। इसलिए अब किसी आपातकालीन स्थिति में नागरिक अपने नजदीकी सेना अस्पतालों का रुख कर सकते हैं। वहां उनके इलाज के इंतजाम कर दिए गए हैं।
जनरल नरवने ने पीएम को सेना के मेडिकल स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने पीएम को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है साथ ही सेना आयातित ऑक्सीजन टैंकरों और वाहनों को निर्धारित स्थानों पर पहुंचने के लिए जरूरत के अनुसार पूरे मैनपावर के साथ मदद कर रही है।
सेना प्रमुख ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कोविड हालातों में सेना की तैयारी की दी जानकारी
