देश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसका असर स्कूल-कॉजेल की परीक्षाओं पर पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों की परीक्षाओं को लेकर कहां जा रहा है की उनकी परीक्षा या तो टाल दी जाए या फिर उन्हें पास कर दिया जाए। इसको लेकर फिल्मी सितारे भी अब परीक्षा ना होने का समर्थन कर रहे है। मशहुर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने टविट् कर इसका समर्थन किया। उन्होनें लिखा है की“ यह समय उन बच्चों के लिए बहुत तनावपुर्ण है जो की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले हैं। जहां पर एक तरफ सभी बड़े लोग घरों में बंद है वही दूसरी तरफ बच्चे परीक्षा देने बाहर जाएंगे। उन परिवारों का क्या जिनके घर में बड़े-बूढ़े है, जिनके घरों में स्वास्थ्य से जुड़ी दिकते हैं। इससे पहले फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी बच्चों से समर्थन में उतर चुके हैं।
सोनू सूद के बाद रवीन टंडन भी छात्रों की परीक्षाएं रद्द करने के पक्ष में, यह समय बच्चों के लिए तनावपूर्ण
