तेज़ बारिश के बीच ऋषिकेष और देहरादून को जोड़ने वाला पुल टूटा

उत्तराखंड में ऋषिकेष से देहरादून को जोड़ने वाला पुल तेज़ बारिश के चलते बीच से टूट गया है। ऋषिकेश-देहरादून के पास जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के गिरने से दो छोटे ट्रक और एक कार नदी में बह गईं जबकि अन्य गांड़ियां वहीं पर फंस गई । इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। हलांकि अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। नदी पर बने पुल गिरने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की कई टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास किया। सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, इस घटना पर एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।