यूपी के विधानमंडल सत्र में विपक्ष ने अपनाया प्रदर्शन का नया अंदाज

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन विपक्ष ने अपने-अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। सपा और कांग्रेस पार्टी के विधायक बैलगाड़ी और साइकिल रिक्शा से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने महंगाई, कानून प्रणाली, कृषि कानून, बेरोजगारी व अपराधों का बढ़ता दायरा और महिला उत्पीड़न को मोहरा बनाकर प्रदर्शन जारी किया है। सपा ने आजम खान के खिलाफ चल रहे मुकदमों को फर्जी बताकर सरकार को घेरा है।
बता दें, सपा और कांग्रेस के नेताओं के प्रदर्शन का आज कुछ अलग अंदाज में नजर आया। सपाई बैलगाड़ी में गन्ना लेकर पहुंचे तो कांग्रेसी विधायक ठेला और रिक्शा लेकर पहुंचे। मालूम हो, कुछ समय पहले सीएम योगी ने विपक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा था कि सभी मुद्दों पर सरकार चर्चा करने को तैयार है। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि प्रदेश के विकास, किसान और गरीबों, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।