लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर पीएम ने दी ममता बनर्जी को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में मिली जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी। बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति और कोविड-19 महामारी से जीत में केंद्र की ओर से राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए दिए गए अपने संदेश में कहा,”पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा।” प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा का समर्थन करने के लिए भी पश्चिम बंगाल की जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए मैं पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों को धन्यवाद देता हूं। पहले हमारी मौजूदगी नगण्य थी और वहां से आज हमारी मौजूदगी बड़े रूप से बढ़ी है।’’