IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

10 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर में मिलेगा रिलायंस-गूगल का स्माएर्टफोन, जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

रिलायांस इंडस्ट्रीहज ने अपनी 44वीं सालाना आम बैठक) के दौरान गूगल के साथ मिलकर अपना अल्ट्रा अफोर्डेबल स्मार्टफोन जियोफोन नेक्ट्ठकफ लॉन्चथ कर दिया. रिलायंस और गूगल का ये स्माफर्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर 2021 से बाजार में उपलब्ध् हो जाएगा. इस स्मार्टफोन में गूगल व रिलायंस जियो के सभी ऐप खुलेंगे और काम करेंगे. माना जा रहा है जियोफोन नेक्ट् खु भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्माार्टफोन) होगा. आइए जानते हैं

इस स्माार्टफोन में ग्राहकों को क्या् खूबियां मिलेंगी नेक्ट्गा को खासतौर पर भारतीय बाजारों के लिए बनाया गया है। यह एक फुली फीचर्ड स्मार्टफोन में है, जिसमें गूगल और जियो के सभी एप्लीकेशन मौजूद होंगे। वहीं, यूजर्स एंड्रॉयड के प्लेस्टोर को भी एक्सेस कर पाएंगे और सभी एंड्रॉयड ऐप्स को यूज कर पाएंगे.यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से पॉवर्ड है। इसमें वॉइस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड-अलाउड करने की सुविधा, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑगमेन्टेड रिएलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

Exit mobile version