यूपी के लखीमपुर में नाव पलटने से 10 किसान घाघरा नदी में बहे, राहत और बचाव कार्य जारी

यूपी के लखीमपुर जिले में बुधवार सुबह घाघरा नदी में एक नाव पलटने की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नाव पर आठ से दस लोग सवार थे जोकि अपने खेतों पर काम के लिए जा रहे थे। घटना लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव की है। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर डीएम और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। बचाव कार्य जारी है। वहीं, डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं। जबकि गांव में मौजूद एसडीएम रेनू की तरफ से अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि हताहत होने वाले लोगों की कितनी संख्या है। लेकिन प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है।