Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अहमदनगर में 19 लडके कोरोना संक्रमित

कोरोना

कोरोना


देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा नए साल के जश्न को फीका करने जा रहा है। यही वजह है कि मुंबई में बीएमसी ने नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी भी बंद या खुली जगह पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा दादर में एक लैब को भी बीएमसी ने सील कर दिया है। दरअसल, लैब में काम करने वाले 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।
महाराष्ट्र सरकार की दिशा-निर्देश
इससे पहले ओमिक्रॉन के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने नई कोरोना का नया गाइडलाइंस का एलान किया। इनके मुताबिक, राज्य में अब रात 9 से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर पांच लोगों से ज्यादा लोगों के जुटने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा विवाह समारोह अगर बंद जगहों पर हो रहे हैं तो 100 और खुली जगहों पर हो रहे हैं तो 250 से ज्यादा लोगों के जुटने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा उद्धव सरकार ने जिम, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जाने का आदेश दिया है। सभी संचालकों को पहले ही अपनी पूरी क्षमता और 50 फीसदी क्षमता से संचालित होने के बारे में सरकार को बताना होगा। गाइडलाइंस के मुताबिक, बाकी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में बंद जगह पर 100 और खुली जगह पर 250 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने बताया कि तकली ढोकेश्वर में जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version