Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जम्मू-कश्मीर में 27 अफसरों का तबादला

जम्मू

जम्मू

कुमारी साक्षी: जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात जारी किए गए आदेश में 16 आई. ए. एस. के साथ 27 प्रशासनिक अफसरों का फेरबदल किया गया है। इसके साथ साथ कई जिलों के डी. सी के साथ ही मंडलायुक्त भी बदले गए हैं।

देर रात जम्मू – कश्मीर प्रशासन की तरफ से एक आदेश जारी किया गया जिसमे जम्मू संभाग के मंडलायुक्त रह चुके डा. राघव लंगर को योजना विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। कठुआ के डीसी राहुल पांडेय को व उधमपुर की डीसी कृतिका ज्योत्सना को बनाया गया है। इसके अलावा डीसी का पद अवनी लवासा को मिला और श्री माता वैष्णो देवी के श्राइन बोर्ड के सी. ई. ओ. अंशुल गर्ग को बनाया गया है।
योजना व निगरानी विभाग का सचिव मंडलायुक्त डा. राघव लंगर को नियुक्त किया गया है व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सी. ई. ओ. रमेश कुमार को इसके स्थन पर भेजा गया है। इसके साथ ही मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरीक्त सी. ई. ओ. का कार्यभार भी वह ही संभालेंगे। श्री वेष्णो माता देवी श्राइन बोर्ड के नए सी. ई. ओ. अंशुल गर्ग होंगे।

आदेश के अनुसार सुषमा चोहान को छुट्टी से लौटने के बाद जीएडी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। भूपिंदर कुमार, बारामुला के डी. सी. को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। जम्मू नगर निगम के आयुक्त, जम्मू नगर की कमिन्श्रर अवासा डी. सी जम्मू, राहुल यादव कठुआ के डी. सी., बारामुला के डी. सी. डा. सैयद सेहरिश असगर होंगे। निदेशक सूचना व उप राज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त, सचिव राहुल पांडेय को डी. सी, कठुआ बनाया गया है।

एमडी जेके ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशनः देवांश यादव, एडीसी जम्मूः मिंगा शेरपा, सी. ई. ओ आयुष्मान भारतः आयुषी सूदन, डी. सी. गांदरबलः श्यामबीर, उप राज्यपाल अक्षय लाब्रू सचिवालय में अतिरिक्त निदेशक सुचना व सचिव बनाया गया है। अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टैक्स के पद पर अंकिता कार को भेजा गया है।प्रदीप कुमार ट्रांसपोर्ट कमिन्श्रर को निदेशक संग्रहालय, सचिव समाज कल्याणः रचना शर्मा, हैडीक्राफ्ट कश्मीर के पद पर तारिक अहमद जरगर के पद पर भेजा गया है।

Exit mobile version