Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीओके को वापस लेने के लिए 400 सीट की जरूरतः­ ­सीएम हिमंता बिस्व सरमा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) अब तक लोकसभा का चौथा चरण सोमवार को पूरी हो गया है। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने अपने भाषण से लोगों के बीच गर्मी पैदा कर रखी है। इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने अगर बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीत ली तो मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्म स्थान और काशी में मंदिर बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 300 सीट पर जीत हासिल की थी उसके बदले हमने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया। इसी के साथ ही उन्होंने पीओके का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वापस लेकर रहेंगे।

कश्मीर को लेकर कांग्रेस को घेरा

उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो हमे बताया गया कि कश्मीर दो हैं एक भारत में तो दूसरा पाकिस्तान में।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर कभी भी सदन में चर्चा तक नहीं की गई कि पाकिस्तान वाला कश्मीर भारत का है।

बता दें कि पिछले काफी दिनों से पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। महंगाई और बिजली को लेकर लोग सड़क पर भारत का तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पीओके की आवाम का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वह हक नहीं दिया जोकि यहां के लोगों को दिया जाना चाहिए था। सीएम ने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी को 400 सीटें मिली तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा जिसकी वहां शुरुआत हो चुकी है।  

Exit mobile version