केविन पीटरसन का टीम इंडिया को ट्वीट, लिखा ‘सतर्क रहें सावधान रहें, हारने के लिए तैयार रहें’

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ यादगार जीत के बाद ब्रिस्बेन के गाबा मैदान से लेकर भारत में हर जगह जश्न का माहौल है, कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई भी दी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले चेताया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “ ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये जीत काफी मशक्कत के बाद मिली है, लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो अब आ रही है”।


दरअसल इंग्लैंड का भारत दौरा 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, इसमें इन दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 5 फरवरी को पहले टेस्ट मैच के साथ होने जा रहा है। इन दोनों टीमों को 5 टी-20 और 3 एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं जो 12 मार्च से शुरू होने वाले हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे