कानपुर की हमराज मार्केट में लगी भीषण आग, अरबों का नुकसान

साक्षी सक्सेना। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांसमंडी में स्थित हमराज मार्केट के ए-आर टावर में भीषण आग लग गई। जिसके कारण अनेकों दुकानें जलकर राख हो गईं। भीषण आग के कारण अरबों का नुकसान हो गया है। आपको बता दें कि कानपुर शहर में स्थित हमराज मार्केट में ए-आर टावर में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। आग इतनी बढ़ गई कि बहुत सी दुकानें जलकर राख हो गईं। आग और धुयें की लपटें उठती देख रास्ते पर चल रहे लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन मिला दिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने पर लगा है। लेकिन आग बहुत ज्यादा होने के कारण काफी भारी नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है इस हादसे में पांच कंपलेक्स आग से पूरी तरह तबाह हो गये हैं। एक कांपलेक्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिससे अनुमान के मुताबिक अरबों की श्रति हो गई है। आपको बता दें यहां उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। ए-आर टावर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान अधिक हैं। जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया है। आग की वजह कोई शार्ट- सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल तो आग लगने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। लेकिन पुलिस का कहना है कि इसकी जांच जारी रहेगी।
Follow Us on facebook