फिल्म क्रिटिक राशिद ईरानी का निधन, करण जौहर ने जताया दुख

मशहूर फिल्म समीक्षक राशिद ईरानी सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए। 74 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गई। बता दें, ईरानी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। सोमवार को वे दक्षिण मुंबई के धोबीतालाव स्थित अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए। इस घटना पर उनके करीबी दोस्त रफीक इलियास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह नहाने के दौरान उनकी मौत हुई होगी क्योंकि वे बाथरुम पाए गए। उनके मुताबिक, शुक्रवार से ईरानी को प्रेस क्लब या उस जगह नहीं देखा गया जहां वे रोजाना नाश्ता किया करते थे।
फिल्म क्रिटिक राशिद ईरानी की मौत की खबर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक और मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने राशिद ईरानी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले राशिद…मुझे हमारी सारी मुलाकात औऱ प्यारी बातचीत याद हैं…सिनेमा पर आपकी अंतर्दृष्टि हमेशा कीमती रहेगी”।