त्रिपुरा में शादी समारोह में उत्पात मचाना डीएम को पड़ा महंगा, सरकार ने किया तबादला

बीते दिनों पश्चिम त्रिपुरा से एक शादी समारोह के दौरान जिलाधिकारी की दूल्हा-दुल्हन, पंडित और अतिथियों समेत महिलाओं से जमकर अभद्रता करने की खबर आई थी। इसी घटना पर हुई कार्यवाही में पूर्व जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव का सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया। दरअसल, डीएम के अशिष्ट आचरण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने काफी नाराजगी जताई थी। इसके बाद ही सरकार ने आनन-फानन में आइएएस शैलेश का तबादला कर दिया।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी शैलेश कुमार यादव त्रिपुरा में पश्चिम त्रिपुरा जिले के डीएम पद पर तैनात थे। बीती 26 अप्रैल को कोरोना गाइड लाइंस का पालन कराने के नाम पर उन्होंने दो शादी समारोहों में दल-बल के साथ धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया था। दुल्हन की मां ने जब उन्हें शादी समारोह की अनुमति का पत्र दिखाया तो उन्होंने उसे फाड़कर उनके मुंह पर दे मारा। दुल्हे को धक्का देकर कमरे से बाहर करने के बाद स्टेज से दुल्हन को भी खदेड़ दिया। मंडप में बैठे बुजुर्ग पंडित को थप्पड़ मारकर भगा दिया। इनके साथ मौजूद पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे और एक-एक मेहमान को डंडे, लात और थप्पड़ मारकर भगाने लगे।