Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गर्मियों में ठीक समय पर करें गुलाब जल का प्रयोग, होगा ज्यादा फायदा

गुलाब जल

गुलाब जल

छाया सिंह। कुछ स्किन प्रोडेक्टस को त्वचा का सबसे अच्छा समाधान माना जाता है। जिसका इस्तेमाल हम कभी भीं कर सकते है और गुलाब जल का इस्तेमाल लगभग सभी महिलाओं के स्किन केयर का अहम हिस्सा होता है। खासकर गर्मियों में त्वचा पर गुलाब जल का भरपूर यूज करने के बावजूद कुछ महिलाएं गुलाब जल के सही इस्तेमाल और इसके सभी फायदों से पूरी तरह अंजान रहती हैं।
दरअसल गर्मी में त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए गुलाब जल सबसे बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन पर गुलाब जल इस्तेमाल करने का सही समय क्या है तो आइये हम आपको बताते हैं गुलाब जल लगाने के सही समय और तरीके के बारे में……
गुलाब जल लगाने का सही समय
स्किन पर गुलाब जल के बेहतर नतीजो के लिए आप रोज रात को सोने से पहले कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर गुलाब जल लगा सकते हैं, साथ ही आप सुबह इसका इस्तेमाल फेस क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं
कूल रहेगी त्वचा
गुलाब जल प्राकृतिक रुप से काफी ठंडा होता हैं जो स्किन सेल्स में जाकर त्वचा को अंदर से ठंडा रखने का काम करता हैं साथ ही गुलाब जल लगाने से त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन रहता है और आप पिंपल्स, एक्ने, सूजन जैसी कई स्किन प्राब्लम्स से भी निजात पा सकते हैं
स्किन पिग्मेंटेशन में कारगर-
गर्मियों में गुलाब जल स्किन के लिए एंटी-पिग्मेंटेशन गुणों वाला भी साबित हो सकता है। हम गुलाब जल में एलोवेरा जैल भी लगाकर मिला सकते है साथ ही ये स्किन के रेड और ब्लैक कलर को दूर करके त्वचा के रंग मे सुधार लाने का काम करता है।
टैनिगं से पाए छुटकारा-
रात को सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल करके टैनिगं को आसानी से कम किया जा सकता हैं गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखता है। गर्मियों में त्वचा पर गुलाब जल काे यूज करने से गर्मियों में निखार बरकरार रहता है।

Exit mobile version