Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अदानी ट्रांसमिशन, टाइटन और मरिको जैसे इन शेयर पर लगाए दांव, दिला सकती है मुनाफा, दिख रहें हैं तेजी के संकेत

शेयर

अमित सिंह: बीते मंगलवार को शेयर बाजार में दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के बाद देखने को मिली अच्छी तेजी। बीएसई सेंसेक्स पिछले दीन 776.72 अंक यानी 1.32 फीसदी की उछाल के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ। बात करे वैश्विक बाजारों में आई बदलाव की तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 246.85 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17,200.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं एशिया के अन्य बाजारों में बीते मंगलवार को हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की जैसे कई कंपनियां रहे लाभ में।
आइए जानते हैं कि आज कोन कोन से शेयर रह सकते हैं ट्रेंड में।

तेजी में दिखने वाले शेयर
अदानी ट्रांसमिशन, टाइटन कंपनी, गुजरात अल्कालिस, एम ऐड एम फाइनेंसियल, एल टी एल फाइनेंसियल होलडिग और मारिको जैसे कई कंपनियों पर मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस ने तेजी का रूख दिखाया। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है।

इन शेयरों में दिख सकती है मंदी
एमएसीडी की माने तो जेके सीमेंट, इंडस टावर्स, जनरल इंश्योरेंस, एनएनसी, आई-सी-आई-सी-आई बैंक और थर्मेक्स शेयर में दिख सकती है मंदी।
खरीदारी वाले शेयरों पर डाले नजर
इस हफ्ते गुजरात अल्कालिस, नेटवर्क18 मीडिया, चोला इन्वेस्टमेंट, अदानी पोर्टस, एनएलसी इंडिया, शेफ़लर इंडिया और अदानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों में दिख सकती है मजबूत खरीदारी।

बिकवाली के दबाव में हैं ये शेयर
इस हफ्ते इंफीबीम एवेन्यूज जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version