Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने महापंचायत के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान

26 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक और ग्रामीण मंच संयुक्त रूप से कोको कोला कंपनी पर महापंचायत करेंगे। महापंचायत का आयोजन स्थानीय युवाओं को जिले में चल रही कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए किया जा रहा है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन की तरफ से गांव- गांव में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को खिचरा गांव में लोगों से संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के लोगों ने गांव वालों से पंचायत में चलने के लिए आवह्न किया। इस दौरान खिचरा गांव के प्रधान मोहम्मद राशिद ने विश्वास दिलाया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव से अनेक लोग पहुंचेंगे। इसी के साथ ही सभा को संबोधित करते हुए मास्टर मनोज नागर ने कहा कि आपके हर एक हक की लड़ाई के लिए भारतीय किसान यूनियन आपके साथ है।  रोजगार की बात हो या गांव के विकास की बात हो भारतीय किसान यूनियन हर किसान मजदूर के साथ खड़ी हुई है। दूसरी तरफ टीकम नगर ने सभी के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसान मंच और भारतीय किसान यूनियन एक साथ मिलकर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की लड़ाई को लड़ेंगे और स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। पंचायत में राशिद प्रधान, शहजाद प्रधान, नजर मोहम्मद, प्रेमपाल भाई, विपिन नागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनीत नागर, ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पंचायत में अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version