दादरी नगर भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सभी शक्तिकेंद्रों के सम्मानित संयोजक एवं अल्पकालीन विस्तारकगणों की बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य वक्ता जिले के महामंत्री धर्मेंद्र कोरी ने बूथ सशक्तिकरण किट वितरित कर सभी सम्मानित पदाधिकारीगणों को संबोधित किया इस अवसर पर नगर पालिका चेयर पर्सन गीता पंडित,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी, जग भूषण गर्ग,रामकुमार वर्मा, जति भानआर्य,डॉ सत्येंद्र कश्यप,विनोद प्रजापति,समीर भाटिया,आकाश सिंघल,रीना राघव, हरीश रावल,डॉ रामप्रताप पाल,डॉ आर के चौधरी,अफजल मलिक उपस्थित रहे
बूथ सशक्तिकरण को लेकर दादरी में बीजेपी नेताओं की बैठक

बूथ सशक्तिकरण को लेकर दादरी में बीजेपी नेताओं की बैठक