Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीजेपी का गांव चलो अभियान पहुंचा बसपा सुप्रीमो मायावती के गांव

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शुक्रवार को गांव चलो अभियान” के अंतर्गत बादलपुर गांव में जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के साथ पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय  के पास साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया भाजपा के जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता व जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा भी साथ रहे।

बादलपुर गांव पहुंचने पर प्रदेश लोक निर्माण मंत्री  कुंवर बृजेश सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर पशुपालन से जुड़ी आवश्यकताओं, चिकित्सा सुविधाओं एवं संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं का निवारण विभाग अधिकारियों के द्वारा कराया गया और मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों पशुपालकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी आजीविका और जीवनस्तर में सुधार हो।

प्रदेश सरकार पशुधन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर संकल्पबद्ध है और उसके लिये निरन्तर काम कर रही है आज सरकार वंचित वर्ग के कार्यों के साथ अन्नदाता का उत्थान पशुधन संरक्षण हर खेत को पानी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण इसके बाद आत्मनिर्भर भारत ग्रामीण खाद्य एवं रसद सशक्त नारी  समृद्ध समाज सुलभ चिकित्सा शिक्षा बेहतर होती स्वास्थ्य सुविधाएं जन जन को मिले उसके लिये हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार जन जन के लिये काम कर रही है सुशासन विकास रोजगार अंत्योदय से सर्वोदय के आठ साल बेमिसाल रहे हैं ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा डबल इंजन की सरकार ने सभी के लिये जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ देने का कार्य किया है जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री  मान्य आदित्यनाथ योगी की सरकार के आठ साल ऐतिहासिक बेमिसाल रहे है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर महेंद्र नागर राजे कसाना यतेन्द्र कसाना कर्मवीर आर्य वीरेन्द्र भाटी अमन कौशिक नीतीश भाटी आदि  दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version